गोरखपुर : भारत माता के सपूतों के प्रति सच्ची निष्ठा और सम्मान के भाव रखने चाहिए- डॉ विकास
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। बाबू पुरुषोत्तम दास राधा रमण दास महाविद्यालय कूडाघाट गोरखपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के तहत रैली निकल गई। रैली को महाविद्यालय के प्रचार्य ने झंडा दिखाकर रवाना किया। दूसरे सत्र में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर महाविद्यालय मे एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता इतिहास विभाग के प्रभारी बालमुकुंद पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध करने की इच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना को 9 अगस्त 1925 को अंदाम दिया गया। पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूटने की योजना बनायी थी।पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खाँ चन्द्रशेखर आज़ाद व 6 अन्य सहयोगियों की सहायता से सरकारी खजाना लूट लिया।
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ विकास रंजन मणि त्रिपाठी ने कहा कि पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की गज़ल सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है। बिस्मिल के बलिदान के बाद तो यह रचना सभी क्रान्तिकारियों का मन्त्र बन गयी। हमें अपने देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के सपूतों के प्रति सच्ची निष्ठा और सम्मान के भाव रखने चाहिए। इस अवसर पर श्याम पासवान शशि प्रकाश यादव विष्णु संजना कश्यप आरती प्रजापति श्वेता पांडेय आदि स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने भी शहीदों के सम्मान मे अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देव चंद प्रज्ञा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम पासवान शशि प्रकाश यादव विष्णु संजना कश्यप आरती प्रजापति श्वेता पांडेय आदि स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने भी शहीदों के सम्मान मे अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवकों स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।