पयागपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के पीछे बाग में मिला युवक का शव
हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही
दैनिक बुद्ध का संदेश
पयागपुर। मामला पयागपुर थाना अंतर्गत पहलवारा गांव के निकट स्कूल के पीछे बाग में युवक का मिला शव। ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तत्पश्चात पुलिस ने पहुंचकर मौके का जायजा लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बहराइच भेज दिया। घटना के अन्य पहलुओं पर भी पुलिस के द्वारा गहन जांच की जा रही है तथा सूचना पाकर फोरेंसिक जांच टीम, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया तथा पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा पुलिस अधीक्षक बहराइच ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मिली जानकारी अनुसार पटिहाट चौराहा के पास में पयागपुर इकौना रोड पर स्थित सुरेंद्र सिंह के मकान के पीछे मोबाइल टावर के बगल में मृतक का मकान बना हुआ है। इस मकान में गोंडा जिले के श्याम जी सैनी पुत्र अयोध्या सैनी जयनगरा निवासी युवक अकेले रहता था।
आज सुबह लगभग 8: 00 बजे के करीब स्कूल के पीछे बाग में मृत अवस्था में पाया गया। मृत पड़े युवक को जब आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटित हुई घटना का जायजा लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बहराइच भेज दिया। तत्पश्चात इस हुए हत्याकांड के हर पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है कि किन किन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया, थाना प्रभारी पयागपुर करुणाकर पांडेय ने पहुंचकर जायजा लिया तथा थाना प्रभारी पयागपुर करुणाकर पांडेय ने बताया कि परिजनों के द्वारा तहरीर मिली है जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चले कि इस युवक की अपनी पत्नी से लगभग काफी दिनों से अनबन चल रही थी पत्नी अपनी पिता के साथ बाहर मुम्बई में रह रही थी और यह यहां पर अकेले रहता था। मृतक युवक का ससुराल ग्राम मलावां में घनश्याम सैनी के यहां थी। घनश्याम सैनी की ससुराल ग्राम देवरिया में थी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक का भाई और मां मौके पर आए और मृतक के भाई के तरफ से मृतक की पत्नी के दो मामा जो ग्राम देवरिया में रहते हैं उनके खिलाफ नामजद तहरीर पयागपुर थाने पर दिया गया।