बलरामपुर: गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने किया सड़कों को चौड़ीकरण कराने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। पर्यटक को बढ़ावा देने तथा कई धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली तथा नेपाल राष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क दी730 की चौड़ीकरण का और विधायक शैलेश सिंह शैलू ने केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी जी से मिलकर मांग पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर जिले की कई सड़कें जो अयोध्या से देवीपाटन मंदिर श्रावस्ती से लुंबिनी गोंडा बहराइच से बलरामपुर होते हुए बढ़नी मित्र राष्ट्र नेपाल को जोड़ते हुए सड़क पर चौड़ीकरण करने का मन किया है श्री गडकरी जी ने आश्वासन भी दे दिया है। बलरामपुर से गोंडा दी 730. बहराइच से बलरामपुर बलरामपुर से बढ़नी तथा चंदनपुर से उतरौला मार्गाे चौड़ीकरण कराने का मांग पत्र दिया। सिंह ने बताया कि जहां से पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा वही धार्मिक स्थलों पर जाने की सुविधा भी विशेष होगी भाजपा ने जो प्रदेश में विकास का वादा किया है उसे ही पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं।