सिद्धार्थ नगर : एएसपी ने देखा राहत एवं बचाव कार्य का डेमोंसट्रेशन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थ नगर। बाढ़ राहत के लिए तैनात की गई एक पीएसी लाटून के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्य का लिए शोहरतगढ़ के बानगंगा नदी में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत द्वारा देखा गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत द्वारा लक्ष्य दिया गया कि एक व्यक्ति बानगंगा डैम के पास नदी में डूब रहा है जिसको बचाना है। पीएसी के प्लाटून कमांडर राम बड़ाई यादव के नेतृत्व में टीम तत्काल नदी में पहुंचकर मोटर बोट से डूबते व्यक्ति के नजदीक जाकर फिर 2 गोताखोर लड़कों ने छलांग लगाई एक्ने रस्सी रिंग को फेक कर दूसरे को पकड़ाई तथा दूसरे ने डूबते व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादकर रिंग के सहारे मोटर बोट तक लाकर बाहर निकाल कर डूबते व्यक्ति को पेट के बल लिटा कर पानी निकाल कर प्राथमिक चिकित्सा दिया। एएसपी ने बताया कि कुल नौ -नौ गोताखोरों की तीन टीमें चार मोटर बोट के साथ जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए नियुक्त है जो वर्तमान में शोहरतगढ़ मैं कैंप कर रही है। 112 पर प्राप्त सूचना या अन्य माध्यम से कंट्रोल रूम की की सूचना पर यह 3 टीम तत्काल पहुंचकर राहत कार्य करेंगे।इस दौरान शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।