बांसी : बकरीद त्योहार को लेकर शिवनगर डिंडई थाने पर बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। आगामी बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शिवनगर डिंडई थाने पर बुलाई गई धर्मगुरुओं की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रहरी, प्रधान, बीडीसी,धर्मगुरुओं ,मौलानाओं सहित संभ्रांत व्यक्तियों ने भी सहभागिता की। प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उपस्थित लोगों को प्रभारी निरीक्षक ने अधिकारियों के आदेश व निर्देशों की जानकारी दिया।
त्यौहार से संबंधित संभावित विवादों के संबंध में भी चर्चा हुई। लोगों ने जानकारी दिया कि परंपरा गत तरीके से वर्षों से मनाए जा रहे बकरीद त्यौहार में कभी कोई समस्या आडे़ नहीं आई है। सभी ने हर्षाेल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्योहार मनाने के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया। बैठक में कई अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के अलावा प्रधान तसव्वर शाह, प्रेमचंद मौर्य, रामचन्द्र, संजय सिंह, राधेश्याम , रामसुभग, मोहमद हुसैन ,रमजान, सत्यदेव, मोहम्मद अली, विनोद, राम बृक्ष , अब्दुल गनी, नितेश, जगमोहन, जुबेर, सुखदेव आदि सहित बडी संख्या में अन्य संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे।