गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बांसी : कुश्ती के दंगल में पहलवानों ने एक दूसरे को दिखाया आसमान

पथरा बाजार में आयोजित किया गया दंगल

बांसी। स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर में सोमवार को एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर के पहलवानों ने भाग लिया।आयोजन के प्रथम दिन सोमवार को एक मुकाबला गूंगा पहलवान नेपाल व मस्तराम निवासी जनपद बरेली के मध्य हुआ जिसमें गूंगा पहलवान ने मस्तराम को कड़ी लड़ाई में आसमान दिखाया।

दूसरी जोड़ी हरिसिंह कानपुर और रवि हरियाणा प्रदेश के कुरुक्षेत्र निवासी के बीच हुआ जिसमें रवि ने हरिसिंह को चित कर दिया। तीसरा मुकाबला रमेश गोरखपुर और बाबा बनारस के मध्य हुआ जिसमें बाबा बनारस ने बाजी मारी, वहीं चौथा मुकाबला राजू दिल्ली और गूंगा नेपाल के मध्य हुआ इस मुकाबले में भी नेपाल निवासी गूंगा ने अपनी दूसरी बाजी भी मार ली, सोमवार का आखिरी मुकाबला सोनू सहारनपुर और सिद्धार्थ नगर के विकास खंड मिठवल व पथरा बाजार थाना क्षेत्र निवासी लालजी मिश्र के बीच हुआ जिसमें लालजी मिश्र ने सोनू को आसमान दिखाया।दंगल का आयोजन हरिओम पांडेय और ग्राम प्रधान मक्खन लाल ने संयुक्त रूप से किया तथा दंगल के मुख्य अतिथि रामस्वार्थ मिश्र, सुनील पाठक जमुनी, तथा रवि पांडेय बनगवां पड़ाइन रहे। दंगल का दूसरा दौर मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button