गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के साथ चलाया गया स्वच्छता अभियान

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। राजकीय महाविद्यालय सेहमों, बस्ती के प्राचार्य डा० अतुल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की थीम श्स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छताश् को ध्येय बनाकर व्यापक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० अतुल कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की गयी। लक्ष्यगीत गायन एवं अतिथि स्वागत के बाद मुख्य अतिथि ने स्वयं सेविकाओं एवं स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने आगे स्वयं सेवकों को बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं को आगे आकर नेतृत्व करने का मंच देता है। उनके अन्दर नेतृत्व क्षमता और समाज सेवा जैसे गुण इसी के माध्यम से विकसित होते हैं। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस और इसकी स्थापना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितम्बर, 1969 को 40 हज़ार स्वयं सेवकों के साथ महात्मा गांधी जन्म शताब्दी वर्ष में की गयी थी।

आज पूरे देश में 40 लाख से अधिक स्वयं सेवक इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। आगे उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सब को स्वच्छता को जीवन में उतारने, उसे अपना स्वभाव बनाने और संस्कार के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं नेय प्राथमिक विद्यालय, सेहमों में जाकर विद्यालय की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। पूरे विद्यालय प्रांगण की सफाई किया, नालियों को सही किया और विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। उनको स्वच्छ रहने, अपने आस-पास को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने किया। इस अवसर पर डॉ० श्याम मनोहर पाण्डेय, डॉ० आनन्द कुमार पाण्डेय, डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० मोहित सोनी, पी. एन. सिंह, विजय कुमार मिश्रा, विपिन सिंह, कमलेश कुमार, रिंकू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button