गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गालापुर मन्दिर से मिट्टी व चावल किया गया एकत्रित

मन्दिर की मिट्टी भी जायेगी दिल्ली के अमृत वाटिका

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर शक्ति केन्द्र के लटेरा बूथ पर जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि के अगुवाई में भाजपा द्वारा चलायें गये अभियान के अन्तर्गत मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत घर.घर जा कर मिट्टी व चावल संग्रहित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ शक्ति पीठ सर्किट से जुड़े प्रसिद्ध प्राचीन मां वटवासिनी गालापुर मन्दिर से मिट्टी व चावल एकत्रित कर किया गया। कलश लेकर लटेरा गांव के मुख्य मार्गए मोहल्लों में घर घर जाकर कलश में चुटकी भर मिट्टी व चावल इकट्ठा किया गया।

मधुसूदन अग्रहरि ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बहुत से लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी शहादत की वजह से आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करना है। इनके संघर्ष व त्याग की बदौलत ही आज हमें आजादी मिली है। इन्हीं की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जा रही है। इसी के लिए कलश में मिट्टी जमा की जा रही है जो दिल्ली पहुंचाई जाएगी। इस दौरान मंदिर का व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्राए मण्डल अध्यक्ष विनय पाठकए शक्ति केन्द्र प्रमुख विनोद चौधरीए गोलीए जितेन्द्र अग्रहरिए राजू कन्नोजियाए महेशए शिव प्रकाशए शिव पूजनए हरीराम आदि सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button