गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित विशेष पखवाड़े में 1215 वृद्धजनों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। एनसीडी एनपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर से जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में मनाया जा रहे हैं पखवाड़े के बाद सलेमपुर कोन स्थित वृद्धा आश्रम में एक हेल्थ कैंप लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान फल वितरण के साथ ही जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा साठ वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गई। वहीं विशेष पखवाड़े के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में चलाई जा रही ओपीडी में 1215 वृद्धजनों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया है। सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि एनसीडी के अंतर्गत एनपीएचसीई कार्यक्रम संचालित है। इसी कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें जिरियाट्रिक फिजिशियन और एनपीएचसीई कार्यक्रम के जिला चिकित्सालय के नोडल डॉ शिखर बाजपेई द्वारा 536 वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इसी तरह मानोचिकत्सक द्वारा 132 वृद्धजनों को, ऑर्थाेपेडिक सर्जन द्वारा 227 मरीजों को और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ द्वारा 151 मरीज के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 169 वृद्धजनों को इस पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा दी गई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन 16 अक्टूबर को वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिया गया, यहां पर जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई, मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज शर्मा सहित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीराम द्वारा कैंप लगाकर 60 वृद्धजनों को देखा गया और उन्हें दवाई भी वितरित की गई। इस दौरान स्टाफ नर्स विवेक मित्तल व नेहा परवीन ने सहयोग किया। वहीं सीएमओ ऑफिस से एनसीडी टीम में एपिडेमियोलॉजी डॉ राकेश गुप्ता व विजय वर्मा द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराकर लोगों को तंबाकू उत्पादों के नुकसान से जागरूक किया गया साथ ही वृद्धजनों के सम्मान में फल वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button