पुलिस पर मारने पीटने का लगा आरोप
कर्सर..................घायल युवक का जिला अस्पताल में चला इलाज
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के कस्बा अलीगढ़वा में अतिक्रमण हटा रहे जेसीबी चालक को एक एसआई वा पुलिस के द्वारा मामूली विबाद को लेकर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। जिससे चालक शकील अहमद को काफी चोटे आई है।
घायल का कस्बा के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गनवरिया निवासी घायल के पिता फकरुद्दीन ने कहा दरोगा द्वारा अनावश्यक पिटाई कर दी गयी है। बच्चे को होश नही आ रहा है। इधर सभी जेसीबी चालक अतिक्रमण हटाने का कार्य बंद कर सड़क जाम कर दिया है। घंटे भर आवागमन बाधित रहा, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुच वार्ता कर जाम को हटवाने में सफल रहे। जेई रविन्द्र यादव ने मौके पर हो रहे कार्य को विबाद समाप्त होने तक बन्द करा दिया गया है। अस्पताल में चल रहे घायल युवक के कुशल क्षेम में प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी लगे रहे। खबर लिखे जाने तक कोई आवेदन नही दी गयी थी। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक को पहले से बेहोश होने का इलाज चल रहा था, स्थिति ठीक है। आवेदक कोई आवेदन नही दिया है।