सोनभद्र: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखी देशभक्ति की झलक
दैनिक बुद्ध का संदेश
अनपरा/सोनभद्र। तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के तहत मंच पर प्रस्तुति दे रहे के. जी. कक्षाओं के छोटे – छोटे बच्चों में देश भक्ति की झलक साफ दिखाई दी।
छात्र-छात्राओं आत्या सिंह, अंश मौर्या, अन्विका श्रीवास्तव, रेयांश सिंह, प्रज्ञान शर्मा, पूर्वी, आन्या सिंह, आदर्श कुमार गुप्ता आदि ने भारत माता, वृक्ष, इंदिरा गाँधी, आम, बादल, झाँसी की रानी, समाचार दृ पत्र और देश के वीर सिपाही जैसे प्रेरणादायक स्वरुप धारण कर मौजूद अभिभावकों और अध्यापक दृ अध्यापिकाओं का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने बच्चों के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताते हुए उन्हें संस्कारों के आरोपण का माध्यम कहा। इस अवसर सिस्टर हेलेन नोरोन्हा, सिस्टर पासकोला, सिस्टर सरिता, स्टेला लॉरेंस, श्रद्धा तिवारी, भारती सिंह और पूजा सिंह आदि अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।