सिद्धार्थनगर : आदर्श गौशाला सियावं नानकार में गोवंशीय पशुओं की दुर्व्यवस्था का अम्बार
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के आदर्श गौशाला सियावं नानकार में गोवंश पशुओं की दुर्व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के चर्चा हो रहे हैं। शासन प्रशासन के बार बार चेतावनी के बाद भी गौशाला के संचालन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। गौशाला में 300 से अधिक गोवंश के पशुओं का होना बताया जा रहा है। तीन दिन पहले गौशाला में आधा दर्जन से अधिक गोवंश मरणासन्न की स्थिति में जीवन पाने का गुहार लगाते रहे। लेकिन गौशाला संचालक व विकास विभाग के लोगों का दिल नहीं पसीजा और पशुओं को मरणासन्न की स्थिति में छोड़ दिया गया।
कुछ दिन पहले भी कई गोवंशी मौत का शिकार हो चुकी हैं। सोमवार को प्रभारी खंड विकास अधिकारी संजय कुमार व ग्राम पंचायत सचिव निशा श्रीवास्तव आदि गौशाला का निरीक्षण करने सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहुंचे। गौशाला की दुर्व्यवस्था, गन्दगी, चारा अभाव ,पशु इलाज आदि को नजरअंदाज कर गोशाला संचालक का र्भ्ष्टाचार रूपी मनोबल बढ़ाने में नजर आए। साफ सफाई की अव्यवस्था से गौशाला में कुछ ही ठहरना मुश्किल जैसा रहता है। अव्यस्था की जानकारी होने पर मीडिया कर्मियों को देख प्रभारी खंड विकास अधिकारी उलझ गए और तरह-तरह की उल्टी सीधी बातें करने लगे। गौशाला में मौजूद पशुओं की संख्या, चारा ,पानी व साफ सफाई की अव्यवस्था पर उन्होंने सीधे पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया। जब निरीक्षण करने वाले अधिकारी ही समस्या समाधान न कर गलत तरीके से गौशाला संचालक के मनोबल को बढ़ाएंगे तो ऐसे में गौशाला की व्यवस्था में सुधार कैसे संभव है। खुनुवा- शोहरतगढ़ मार्ग किनारे स्थित गौशाला से गुजरने वाले नागरिकों का कहना है कि हर दिन गौशाला से दुर्गंध के चलते राहगीरों का चलना भी मुश्किल रहता है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि गौशाला में व्याप्त दुर्व्यवस्था की जानकारी नहीं है। दिखवाकर समस्या समाधान होगा। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गौशाला के अंदर जाने से अगर पत्रकारों को रोका गया है, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।