गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संगोष्ठी में विमर्श

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार के संयोजन में बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संगोष्ठी का आयोजन कर विचार विमर्श किया गया। औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। इनके ऊपर समाज और विभाग का बहुत बड़ा दायित्व फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने फार्मासिस्ट दिवस की सभी को बधाई दी और अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष ‘फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करना’ की थीम पर हमें संकल्प लेना होगा कि स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में हम अपने दायित्वों पर खरा उतरे। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि प्राथमिकता के स्तर पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाय।

गोष्ठी में एसोसिएशन कोषाध्यक्ष अजय चौधरी ने फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि परस्पर एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा। गिरजेश सेन, सिद्धार्थ सिंह, चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ आदि ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार को भी इस दिशा में पहल करना होगा कि वे बेरोजगार न रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण मोहन यादव, वैभव श्रीवास्तव, धर्मनाथ, अजय चौधरी, फारूक अब्दुल्ला, गिरजेश सेन, प्रभुनाथ चौधरी, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत्र, अजय गुप्ता, श्याम मोहन चौधरी, सेराज अहमद, अनूप चौरसिया, सूरज चौहान, विक्रम शर्मा, आत्माराम वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, विजय, विशाल के साथ ही अनेक फार्मासिस्ट एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button