गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: जीएसटी पंजीयन के सम्बन्ध में हुई बैठक

कर्सर.....................जीएसटी पंजीयन से होने वाले लाभों की दी गई विस्तृत जानकारी

दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रदेश में अधिकाधिक व्यापारियों को ळैज् पंजीयन के दायरे में लाने के लिए दिए गये निर्देशों के कम में शनिवार को राज्य कर कार्यालय सिद्धार्थनगर में बार-एसोसिएशन के सदस्यों और व्यापारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में ळैज् के अन्तर्गत पंजीयन प्राप्त करने पर होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के रुपये 10 लाख का व्यापारी दुर्घटना बीमा, घर बैठे आनलाइन समस्त कार्य, खरीद पर प्ज्ब् की निर्वाध सुविधा, रुपये 1.5 करोड़ वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए समाधान योजना एवं रू0 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न आदि की चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश मिश्र ने किया। असिस्टेन्ट कमिश्नर रामअनुज मौर्या एवं असिस्टेन्ट कमिश्नर मोहम्मद अलीमुद्दीन द्वारा विभिन्न जानकारियाँ दी गई। बार एसोसिएसन के अध्यक्ष एचएन द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता बीके मधेशिया, वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन अग्रहरि नीरज अग्रहरी नवीन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button