गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर : शिक्षण तकनीकियों में सहायक होगा टैबलेट- अरविंद कुमार

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। बेसिक परिषद् के विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के तहत अपडेट किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता के लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके। शिक्षक तकनीकी दक्षता से पूर्ण रूप से वाकिफ हो। उक्त बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला के सभागार में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार ने कही। आगे उन्होंने कहा कि विकास खंड के प्राथमिक एवम् कंपोजिट 117 विद्यालयों में से 109 विद्यालय को दो टैबलेट जिसमें एक प्रधानाध्यापक और दूसरा विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक को तथा आठ प्राथमिक विद्यालय को एक टैबलेट वितरित किया गया है।

शिक्षण तकनीकी के साथ शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों में प्रयोग करके शिक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संघ के संयुक्त मंत्री रवींद्र यादव ने किया। इस अवसर पर उपेंद्र दुबे, विनोद सिंह, अरविंद कुशवाहा, अखिलेश्वर मिश्र, संतोष सिंह, आनंद शुक्ल, पंकज राय, प्रभेष प्रताप सिंह, दुर्गेश मिश्र, प्रदीप मिश्र, संजीव कुमार, महिमा सिंह, सुमन राय, सलमान खुर्शीद, धर्मेंद्र सिंह, प्रज्ञानंद त्रिपाठी, सर्वेश कुमार, राहुल मिश्र, शशि पांडेय, यशवर्य लक्ष्मी पांडेय, संध्या यादव, वंदना मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button