बहराइच : ग्राम पंचायतों में बढ़ने लगा मच्छरों का प्रकोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले में फखरपुर ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है जिससे इनसे फैलने वाले संक्रामक रोग मलेरिया,वाइरल फीवर से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता भी होने लगी है। जैसे-जैसे ठंडी के तेवर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। गांव के लोग भी इनके आतंक से परेशान हैं। पहले तो शाम ढलने के बाद इनका हमला शुरू होता था।
अब तो दिन में भी इनके डंक से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इनके रोकथाम की बातें वालपेंटिग, पोस्टर व इश्तेहारों में सिमट कर रह गई है जबकि हकीकत में बचाव के उपायों का कहीं नामोनिशान भी देखने को नहीं मिल रहा है। मच्छररोधी दवा का छिड़काव करने के लिए जो फागिंग मशीन मंगाई गयी उसी नाम पर बंदर बांट हो रहा है जिसके जिम्मेदार आज भी मौन है।
खंड विकास अधिकारी के लापरवाही से सभी ग्राम पंचायत के गांव में मच्छर पनप रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से ग्रामीणों को आखिर कब मिलेगी राहत की सांस और इन जानलेवा मच्छरों से छुटकारा।