सिद्धार्थनगर : डीएम ने थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्या
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। शनिवार को थाना परिसर में थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर ने लोगो की समस्याएं सुनी और समस्या का निवारण करने के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया। समाधान दिवस में कुल चार मामले राजस्व का आया। समस्या को सुनने के बाद डीएम ने हल्का के लेखपाल को निर्देशित किया और मामले को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया इसके साथ ही माल खाना, महिला हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया।
और थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि कोई भी मामला रोका न जाय बल्कि जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास करे। डीएम ने निरीक्षण के बाद सभी लेखपालों को बुलाकर निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने गांव में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुने और निस्तारण करने का प्रयास करे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार एवं राजस्व टीम मौजूद रही।