अंबेडकरनगर : गौ सेवा की नही भेजी जा रही धनराशि
गाय के भरण पोषण करने में अब असमर्थ, दोबारा गौशाला में वापस कराने की मांग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। गौशाला से गाय को ले जाने के बाद पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा गौ सेवा की धनराशि खाते में नहीं भेजा जा रहा है। पीड़ित ने गाय का भरण पोषण करने में अब असमर्थ हो गया है जिससे गाय को दोबारा गौशाला में वापस करना चाह रहा है। कटेहरी ब्लाक अंतर्गत बरहा नियामत चक निवासी वासुदेव पुत्र करिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह प्रतापपुर चमुर्खा के गौशाला से पालन के लिए दो गाय ले गया था। पहली गाय को बीते वर्ष 21 सितंबर व दूसरी गाय को जनवरी 2024 में ले गया था। दोनों गाय वर्तमान समय में उसके पास जीवित हैं। जिसका भरण पोषण किसी तरह से उसके द्वारा किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा गाय की सेवा करने पर मिलने वाली धनराशि को पशु चिकित्साधिकारी कटेहरी के द्वारा नहीं भेजा जा रहा है जबकि ग्रामीण ने सारे कागजात पशु चिकित्साधिकारी कटेहरी ओम प्रकाश यादव को दिया था।
सभी गाय रजिस्टर में भी दर्ज हैं। इसके बावजूद भी उक्त गाय के पालन पोषण हेतु कोई धनराशि आज तक नहीं मिला है पीड़ित का आरोप है डॉक्टर से संपर्क करके उक्त बात बताया गया तो डॉक्टर ने कहा कि सभी का धनराशि उनकी खाते में भेज दिया गया है। पीड़ित द्वारा पुनः संपर्क बनाकर बताया गया कि हमारी धनराशि अभी तक नहीं आया है तो आरोप है डॉक्टर ने उससे पाँच हजार रुपये की मांग किए जाने लगा। पैसा न देने की वजह से उसकी धनराशि नहीं भेजी जा रही है। पीड़ित के मुताबिक अब तक गाय का भरण पोषण किसी तरह से कर रहा था वर्तमान समय में गाय का भरण पोषण करने में असमर्थ हो गया है ऐसी स्थिति में गाय को वापस गौशाला में छोड़ना चाहता है। साथ ही मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।