गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु : पूर्व सांसद शाह का शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के नेपाली कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मधेसी समुदाय के बच्चे शिक्षित होंगे, तो पूरा मधेसी क्षेत्र शिक्षित और सक्षम होगा, शाह ने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए।महाराजगंज नगर पालिका-6, भलवारी स्थित शिव प्रताप सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सांसद शाह ने यह बात कहीं। कार्यक्रम सिद्धार्थ बैंक लिमिटेड की चंद्रौता शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया और 200 स्कूली बच्चों को बैग और टिफिन बाक्स वितरित किये गये। सिद्धार्थ बैंक लिमिटेड की चंद्रौता शाखा के प्रमुख भीम केसी ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत स्कूल को सहयोग दिया जा रहा है। केसी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की मांग के अनुरूप शिक्षण सामग्री वितरित की गयीं। सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता गोविन्द केसी ने भी कहा कि बच्चों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए बैग एवं टिफिन बाक्स का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बहादुर चौधरी ने शैक्षिक सामग्री के वितरण के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया कि इस सहयोग से छात्रों को शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक संघ के अध्यक्ष जयकरण पासी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अमर पौडेल ने किया।

Related Articles

Back to top button