बलरामपुर : ग्रामीणों ने सड़क को ठीक कराने का किया माँग
बुधवार रात को एक युवक सड़क के गढ्ढे में गिरकर हुआ बूरी तरह से जख्मी
दैनिक बुद्ध का संदेश
ललिया/बलरामपुर। विकासखण्ड हर्रैय्या सतघरवा के ललिया से बनघुसरी मार्ग आये दिन बरसात से मौसम में पानी के तेज बहाव के कारण मार्ग कट कर गढ्ढे में तब्दील हो जाता है जिससे मार्ग पर बनघुसरी ईटैहिया फरुइय्या बजरडीह और कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन लगभग चार से पांच हजार लोगों का आवागमन होता है हर वर्ष कोई न कोई गढ्ढे में गिरकर चोटिल हो जाता है पिछले वर्ष सांसद राम शिरोमणि वर्मा को इस समस्या को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हुआ नेता आकर आश्वासन देकर चले जाते है कार्य नहीं होता है।वहीं ग्रामीण बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मार्ग हर वर्ष बाढ़ के चलते कटकर गड्ढे में तब्दील हो जाता है बरसात के समय हमारे गाँव के स्कूली बच्चे बड़ी कड़ी मेहनत करके स्कूल जा पाते है कुछ अभिभावक बरसात के समय में अपने बच्चों को स्कूल जाने से रोक देते है।
वहीं वृजेश यादव ने यह भी बताया कि कल हमारे गाँव के अनिल कुमार गौतम के बच्चे का जन्मदिन था उनके रिश्तेदार अमित कुमार पुत्र सोमई प्रसाद निवासी गिधरैय्या जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आ रहे थे रात के अंधेरे में गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गये ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा लेकर गये वहाँ पर हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया बलरामपुर में डॉक्टरों ने अमित का प्राथमिक उपचार करके बहराइच के लिये रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक सूचना है कि अमित कुमार की हालत में सुधार है और वार्त्तालाप करने लगा है।ग्रामीणों का कहना ये भी है कि बरसात के समय में हमारे गाँव मे एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाता है यदि प्रसव या बीमार लोगों का इलाज करना हो तो उन्हें चारपाई के साहारे गाँव से लगभग 700 मीटर दूर ले जाना पड़ता है तब एम्बुलेंस का सुविधा मिल पाता है।