गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: कंपोजिट विद्यालय कटबंध में बाल मेला’ कार्यक्रम संपन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कंपोजिट विद्यालय कटबंध ,विकास खण्ड मिठवल में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम एव बाल मेला’ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी औपचारिक शुरूवात मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठवल राम कुमार सिंह द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गय।

शनिवार को अयोजित इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्कूल की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना गीत, स्वागत गीत गया गया, इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं में चंदा, मानसी, आर्या, अनन्या, दिशा, सुमन, खुशबू, सोनम, साक्षी, प्रतिभा आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे देश भक्ति गीत, राष्ट्र गीत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एकांकी नाटक, एव रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया, धरती सुनहरी अम्बर नीला, इण्डिया वाले, वंदे मातरम् गीतों पर बच्चियों द्वारा डांस प्रोग्राम की अच्छी प्रस्तुति की गई ,विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वयं से निर्मित खाद्य सामग्री का स्टॉल भी लगाया गया था जिसकी सराहना छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, ग्रामीणों एव आए हुए अथिति गणों द्वारा खूब की गई, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सामाजिक ,बौद्धिक एव सांस्कृतिक विकास होता है, परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा निरू शुल्क जूता, मोज़ा, बैग, किताबें, पेंसिले दी जा रही हैं, योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिया जा रहा है ऐसे में अभिभावकों से विशेष अपील है कि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित रूप से विद्यालय भेजें, उक्त कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मिठवल के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, सौरभ प्रताप सिंह ए आर पी ने भी संबोधित किया जबकि संचालन ए आर पी विक्रमादित्य द्वारा किया गया, अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापिका जया मिश्रा एव ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ द्वारा आए हुए अतिथि गणों ,ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में बीएसए कार्यालय लिपिक शिव सागर चौबे, विजय बहादुर रॉय, राम विलास चौधरी, मदन चंद्रा, राजीव रतन पांडेय, केशराम चौधरी, सुमन देवी, अनु सेठ, प्रवीण कुमार ,सिंह, मधुर श्याम त्रिपाठी, वीना सिंह, मंजुला यादव, सत्यवती देवी, लाल चंद चौधरी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एव ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button