गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

बरसात के पानी ने ला दिया नगर पंचायत पयागपुर के गली मोहल्ले में बाढ़ का नजारा

कई मोहल्ले हुए तालाब में तब्दील ; लोगों के घरों के अंदर घुसा बरसात का पानी

दैनिक बुद्ध का सन्देश

 

पयागपुर | बहराइच जिले में स्थित नगर पंचायत पयागपुर का हाल सोमवार देररात्रि में हुई बारिश ने बदल कर रख दिया | जगह-जगह नालियां चोक होने के कारण गलियों में पानी आ जाने से लोगों के घरों तक पानी घुस गया ; किसी तरीके से लोगों ने रात काटी | नगर पंचायत पयागपुर के कई मोहल्ले तालाब में तब्दील हो गए ; जहां कभी भी इससे पहले पानी नहीं भरा था वहां आज पानी घर में घुस गया और लोग पानी में ही चलते रहे ; लेकिन इसकी परवाह नगर पंचायत पयागपुर के प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं | जब बारिश होती है तभी प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों की पोल खुलती है | अभी तो बारिश ने शुरूआत किया है और जब यह अपने चरम पर होगी तो देखने वाला दृश्य बहुत ही भयानक नगर पंचायत पयागपुर का होगा ; क्योंकि अधिकांश गली मोहल्ले में नालियां टूटी हुई हैं जगह-जगह से इंटरलॉकिंग सड़के भी पाइप डालने की वजह से धंस गई है और उसमें बारिश होने के कारण पानी भर गया है जिससे जाने अनजाने में लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ; खासकर बुजुर्गों और बच्चों को आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ; लेकिन नगर पंचायत के बन जाने से ही नगर का विकास नहीं होगा बल्कि यहां के प्रशासन को अब जमीनी स्तर पर उतरकर नगर पंचायत पयागपुर के विभिन्न वार्डों का करीब से जाकर हाल चाल लेना पड़ेगा | अब तक जो आदेश किए गए वह सब केवल हवा हवाई ही साबित हुए ; बारिश ने सब कुछ दो दिया और जिन नालियों में कूड़ा 1 साल पहले से पड़ा हुआ था ! वह कूड़ा आज भी पड़ा हुआ है ;जिस कारण से थोड़ी सी बरसात में ही नालियों ने तालाब का रूप धारण कर लिया | वहीं बिजली की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ा ; थोड़ी सी बारिश होनी शुरू हो गई तो लाइट का भी आना जाना शुरू हो गया ; यह खेल पूरी रात चलता रहा | अब प्रश्न यह उठता है कि नगर पंचायत प्रशासन पयागपुर क्या कर रहा है |मिली जानकारी अनुसार जगह-जगह सड़कों पर ऐसे ऐसे पानी भरे हुए गड्ढे हैं कि थोड़ी सी चूक हो जाने पर जान भी जा सकती है और इंटरलॉकिंग भी जगह-जगह से उधड़ चुकी है और धंस चुकी है ; इसका मेन कारण है कि पानी की पाइपलाइन बिछाने वालों ने पाइपलाइन तो बिछा दिया लेकिन इंटरलॉकिंग को सही नहीं किया ; जिस कारण से इस बारिश ने भूपगंज बाजार के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है | बरसात के मौसम में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ; दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं | इसके जिम्मेदारान लोगों को अब इस समस्या से निपटने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए ; जिससे कोई बड़ी घटना ना घटे |

 

Related Articles

Back to top button