उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : कूड़ा नदी में विपरीत हुई धाराएं लोगो में बना दहशत का माहौल
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। उसका से सटे कूड़ा नदी में अचानक विपरीत धाराएं से बहने लगी और वही मेंहदिया गांव से सटे बंधे में रिसाव भी होने लगा ग्रामीण बंधे में रिसाव देख ग्रामीणों को अब चिंता सताने लगी है अब ग्रामीण बंधा रखा रहे है।
बंधे से सटे गांव जैसे गंगाधरपु, मेहंदिया, पठानपुर, उसका राजा, बकैनिहा, बगही के लोगो को ग्रामीणों को अब चिंता सताने लगी है वही सूचना मिलते जिम्मेदार पहुंचकर बांध की मरम्मत में भी जुटे हुए है विकास शुक्ला और राकेश त्रिपाठी का कहना है कि बांध में रिसाव होने से काफी समस्याएं उत्पन्न हो जायेगी मेहंदिया गांव बहुत ही निचाट है लोगो के घरों में पानी भी घुस जायेगा।