गोंडा : कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा को दिया
निवेशको का पैसा वापस नहीं मिला तो करेंगे धरना प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार 28 दिसम्बर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा को दिया एवं दिये गये ज्ञापन मे विभिन्न संस्थानो मे जमा निवेशकों के पैसे वापस दिलाने की मांग की और कहा कि कई सोसाइटी व संस्थानों मे जिले के लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई के लाखों रूपये जमा किये हैं परन्तु किसी भी संस्था ने पैसे वापस नहीं किये प्रत्येक तहसील में भुगतान के लिए आवेदन फार्म जमा कराये गये थे लेकिन अभी तक निवेशकों का पैसा वापस नहीं हो सका चूंकि यह ट्रस्ट एक सामाजिक तथा धार्मिक संस्था है
जिसके द्वारा श्रीमान जी के माध्यम से 13 जुलाई 2023 को ज्ञापन दिया जा चुका है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी दशा मे जमाकर्ताओं के भुगतान हेतु कोई ठोस अथवा प्रभावी कदम नहीं उठाया गया य उसका क्रिर्यान्वयन नहीं किया गया तो निवेशकों को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा अतरू आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थना पत्र के सभी बिन्दुओं का अवलोकन करते हुए जनता द्वारा जमा किये गए सहारा इण्डिया, पल्स इण्डिया एवं लोकहित भारती जैसी कम्पनियों का पैसा जल्दी से जल्दी वापस, हो सके ज्ञापन देने वालो मे ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह संगठन मंत्री राम मनोज सिंह मण्डल अध्यक्ष गोपीनाथ शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विद्याभूषण द्विवेदी, हवलदार, राम तीरथ असलम बाबा दीन शिवकुमार दीपनरायन शुक्ल रमेश मिश्रा राजू गौतम राजकुमार बजरंगी लाल योगेन्द्र यादव विजय चन्द राजितराम लल्लू लाल निजामुद्दीन केके पाण्डेय लक्ष्मी प्रसाद लोकेश चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।