गोरखपुर: सेमरी स्कूल को डेस्क-बेंच किया दान
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। गगहा ब्लॉक के समयथान भीटी संकुल अंतर्गत स्थित अपर प्राइमरी स्कूल सेमरी (1-8) के प्राथमिक स्तर के 30 बच्चों को बैठने हेतु सामुदायिक सहयोग के क्रम में सेमरी गाँव के श्री फणीश तिवारी ने रु. 24000/की लागत से बना 6 सेट डेस्क-बेंच प्रदान किया। विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों के लिए उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय को सहयोग करते रहेंगे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जूनियर स्तर के बच्चों को बैठने हेतु शासन द्वारा पहले ही डेस्क-बेंच की व्यवस्था की जा चुकी है और अब प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए भी इसकी शुरुआत हो चुकी है, जल्द ही अन्य बच्चों के लिए भी बैठने के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था कर दी जाएगी। विद्यालय परिवार फणीश तिवारी जी की लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता है। इस अवसर पर मा. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेमरी सदन तिवारी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यगण, स.अ. पंकज कुमार गुप्ता, गुलाब, रामसिंह व प्रिंस सहित गांव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।