बहराइच
देर रात में हुई बारिश से पूरा शहर हुआ तालाब में तब्दील ; नगर पालिका के दावों की खुली पोल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
- बहराइच | शहर-ए-बहराइच के कई मोहल्ले तालाब में हुए तब्दील जहां कभी नही भरा पानी वहां भी घरों में घुस गया नाले का पानी | इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि बरसात होने से पहले शहर के नाले और नालियों की नहीं हुई सफाई; जगह-जगह कूड़े करकटों से नाले और नालियां हुई चोक | आज जब बहराइच शहर में सुबह बारिश रुकी तो पूरा शहर नदी एवं तालाब में तब्दील हो गया | शहर के अधिकांश जगहों पर बाढ़ की नौबत आ गई ; लोगों के घरों के पास और सामने घुटनों तक पानी भर गया ; जिस कारण से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा | बहराइच शहर के बीचो-बीच स्थित मेडिकल कॉलेज में भी घुटनो तक पानी भरा रहा ; जिससे मरीजों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा ; लेकिन प्रशासन को इसकी कुछ भी परवाह नहीं | वही कुछ मोहल्लों में बिजली के बॉक्स तक पानी में डूबे हुए है,जिससे बड़ा खतरा बना हुआ है | पानी लगातर भरे रहने से लोग अपने घरों में कैद होने को विवश है, बारिश रुकने के कई घंटों बाद भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है | विभिन्न वार्डों के सभासदों का कहना है कि मेरे घरों में भी पानी है फोन किया है मशीन आ रही है | पानी न कम होने का कारण जाना तो पता चला शहर के बड़े बड़े नाले सब चोक है जिससे शहर के पानी का निकास नही हो पा रहा है। आखिर नगर पालिका प्रशासन कर क्या रहा था? हर वर्ष नालों का साफ सफाई रखने के बड़े बड़े दावे खोखले नजर आ रहे हैं | जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इस बड़ी समस्या का निराकरण करना चाहिए जिससे कोई बड़ी घटना न घटे और जिन वार्डों के बिजली बॉक्स में पानी भर गया है उसे भी समुचित तरीके से सही कराया जाए। अब प्रश्न उठता है कि आखिर में नगर पालिका परिषद बहराइच ने पहले से ही तैयारी क्यों नहीं की जबकि उनको यह पता था कि बारिश होने से बहराइच शहर के अधिकांश जगहों पर घुटनों तक पानी भर जाता है | नगर पालिका प्रशासन बैक फुट पर आ गया है क्योंकि बारिश ने एक ही दिन में शहर के विकास की पोल को खोल दिया | मिली जानकारी अनुसार जगह-जगह पर इंटरलॉकिंग भी धंस गया है जिससे आने-जाने वाले लोग भी डर कर आ जा रहे हैं |