गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

बहराइच : साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले एमबीबीएस युवक का एम सी एच में हुआ चयन

बहराइच | बहराइच जिले में स्थित नानपारा तहसील में गांधी पार्क के पास रहने वाले डॉ उवैस उल्ला क़ादिर जो की बहुत साधारण परिवार से आते हैं | उनका चयन नीट् सुपर स्पेशलिस्ट (जो की मेडिकल क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ डिग्री मानी जाती है) में उनका चयन हुआ है जिनका ऑल इंडिया रैंक 334 है |  डॉ उवैस उल्ला क़ादिर इस उपलब्धि के लिए अपने मां-बाप को श्रेय देते हैं डॉक्टर उवैस उल्ला क़ादिर के पिता अब्दुल क़ादिर बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में एक साधारण परिवार के रूप में रह रहे हैं उनके बेटे का चयन देश की सबसे बड़ी मेडिकल डिग्री में होने पर भावुक हो गये  और बताते हैं कि ये हमारे बहराइच ज़िले एवम् हमारे परिवार के लिए एक गौरव की बात है | पिता आगे कहते हैं कि मैं अपने बेटे की प्राथमिक शिक्षा कक्षा 10 तक सेंट पीटर इंटर कॉलेज से कराई ; उसके बाद इंटर तथा उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए भेज दिया ; वह वक्त बहुत ही मुश्किल वक्त था वहीं से उसका  चयन एमबीबीएस तथा एम एस प्रथम प्रयास में हुआ इससे पूर्व वह बहराइच मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जन  विभाग में भी बतौर सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं | डॉक्टर उवैस उल्ला क़ादिर बताते हुए कह रहे हैं कि वह भविष्य में एक सफल यूरोलॉजिस्ट बनकर अपने क्षेत्र में ही सेवा करना चाहते हैं जिससे कि जिन मरीजों के इलाज के लिए लखनऊ अथवा दूरदराज जाना पड़ता है वह सारी सुविधा बहराइच जिले के छोटे से कस्बे में मिल सके | वह इस क्षेत्र में एक किडनी प्रत्यारोपण केंद्र स्थापित करने का सपना रखते हैं।

Related Articles

Back to top button