गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

मृत पड़े जानवर (घोड़े ) की दुर्गंध से आसपास रहने वाले तथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षक हुए परेशान

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | मृत पड़े जानवर ( घोड़े ) की दुर्गंध से पहलवारा चौराहा के आसपास रहने वाले और बगल में स्थित स्कूल में अध्यापक रसोईया बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकत्री छोटे बच्चे सहित ज्यादातर लोग परेशान हैं | आलम यह है कि जानवर (घोड़े ) को मरे हुए लगभग तीन दिन हो गए लेकिन जानवर को उठाने के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई जबकि यह जानवर मिली जानकारी अनुसार पयागपुर इकौना रोड के किनारे पहलवारा चौराहा के पास स्थित स्कूल के ठीक बगल में पड़ा हुआ है | पयागपुर इकौना सड़क बहुत ही व्यस्ततम सड़कों में से है जिस पर हजारों लोग आवागमन करते हैं ; खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी का सबक बन गया है जो लोग इस चौराहे पर रहकर अपना रोजगार धंधा कर रहे हैं तथा ठीक इसके बगल में प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है जहां पर स्कूल आने वाले छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक वर्ग इस मरे जानवर (घोड़े ) की दुर्गंध से स्कूल में बैठ नहीं पा रहे हैं तथा बच्चों के लिए मध्यान भोजन कैसे बने जब इस स्कूल में चारों तरफ दुर्गंध का ही बोलबाला है | पहलवारा गांव के ग्राम प्रधान इस दृश्य को देखकर अनजान बने हुए हैं | ऐसे में अगर संक्रामक बीमारी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया तो काफी लोग इसके जद में आकर असमय मौत का शिकार हो जाएंगे | जब इस बारे में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक का रश्मि शर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ पत्राचार किया गया और उन्हें टेलिफोनिक भी बताया गया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर ने ग्राम प्रधान को फोन कर उपरोक्त स्थिति से अवगत कराया लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान की तरफ से कोई भी प्रगति नहीं हुई |जब इस बारे में ए डी ओ पंचायत पयागपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया गया है |

Related Articles

Back to top button