गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

बहराइच : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर बहराइच | पयागपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी खुटेहना के अरकापुर गांव के तेलीपुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी अपनी जान | सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया | सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा अरकापुर के लाला तेलीपुरवा का मामला है जहां के रहने वाले अलीम की पत्नी ने घरेलू कलह से ऊबकर फांसी लगा लिया ; जिसकी मौके पर ही मौत हो गई |
मृत महिला का नाम किस्मतुल उर्फ शाहजहां है जिनका मायका बड़ा गांव धरसवां कोतवाली देहात में पड़ता है तथा मृत महिला के पिता का नाम रोज अली है | सूचना मिलते ही स्थानीय खुटेहना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया तथा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य को एकत्रित किया | मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम पड़ेगा | जब इस संदर्भ में चौकी प्रभारी खुटेहना विपिन कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया गया है |

Related Articles

Back to top button