सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत बगुलहवा में चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगुलहवा में शुक्रवार को गाँव की समस्या गाँव में समाधान हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम विकास अधिकारी लाल चन्द्र चौधरी द्वारा बगुलहवा में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायीं गयीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में मृतक व्यक्तियों की पहचान की गयी और आये आवेदकों को पंजीकरण कराया गया। साथ ही शासन द्वारा चलायीं जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। वहीं चौपाल कार्यक्रम बगुलहवा में ग्राम विकास अधिकारी लाल चन्द्र चौधरी ने चौपाल को सम्बोधित किया। चौपाल में आरबीआई शोहरतगढ़ संतोष शुक्ला, रोजगार सेवक घनश्याम यादव, पंचायत सहायक राशिदा उस्मानी, मन्जू भारती, एमएस लक्ष्मी आशा, विनोद कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, पंकज जायसवाल सहायक अध्यापक, तौफीक अहमद शिक्षामित्र, जोहरा खातून, जनक दुलारी, कैलाशमति, इन्द्रमति मिश्रा आदि ग्रामीण उपस्थित रहें।