नौतनवां : विदेश भेजने के नाम पर एजेन्ट ने लिए रुपये मागने पर मारपीट पर उतारु
दैनिक बुद्ध का सन्देश
परसामालिक,नौतनवां। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोडहवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र अवधराज ने उपरोक्त थाने पहुचकर एक लिखित शिकायती पत्र दिया है। जिसमे ओमप्रकाश ने लिखा है। कि मै अपने पुत्र को विदेश भेजने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसामलिक निवासी एजेंट मुक्तार सिद्दीकी को बीते फरवरी माह मे 70000/हजार रुपये नगद दिये थे। परन्तु एजेंट मेरे पुत्र को विदेश नही भेजा पाया रुपया वापस मागने पर हर बार वह बहाने बाजी कर टालमटोल करता रहा। थकहार कर हम प्राथी ने बीते 17/9/2022 को उपरोक्त थाने पर एजेंट के खिलाफ एक लिखित शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एजेंट को 19/9/2022 को थाने बुलाया जहा हम दोनो मे पूर्व रहे।
थानाध्यक्ष ने सुलह समझौता कराया इस दौरान एजेंट ने दिसम्बर माह मे रुपये वापस करने का लिखित सुलहनामा बनाया था। आज हम प्राथी अपनी पत्नी विगुली के साथ एजेंट के घर रुपये मागने पहुचे तो एजेंट और उसके पुत्र ने हम पति पत्नी को जातिशूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हम दोनो को गाली गुफ्ता देने का साथ मारने पीटने को दौडा लिए किसी तरह जान बचाकर थाने पहुचकर लिखित शिकायती पत्र देकर जानमाल सुरक्षा व रुपये वापस दिलवाने की मांग किया है। इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष परसामलिक अमरेन्द्र कन्नौजिया ने बताया की मामला संज्ञान मे है। एजेंट व पीडित व्यक्ति को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा।