सिद्धार्थनगर : एसपी ने उसका थाने का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा में स्थित थाना उसका बाजार का सोमवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने निरीक्षण किया है। उन्होंने पीड़ित को त्वरित न्याय देने का निर्देश दिया और चौकीदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं व विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा किया है। थाना परिसर में पहुचते ही सबसे पहले एसपी ने असलहा का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर में लग रहे इंटरलॉकिंग की ईंट की गुणवत्ता जानी। आवास के लिए नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया। भवन में लग रहे पेंट के बारे में मौके पर रहे पेंटर से जानकारी ली। थाना परिसर में खड़े पुराने वाहनों के बारे में जानकारी ली।
एसओ बलजीत राव ने बताया कि 39 वाहनों में से 23 का माल मुक़दमाती हुआ है शेष 16 का नही। एसपी ने रसोई घर, बैरक, थाना की बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया और जलजमाव दूर करने का निर्देश दिया है। इसके बाद चौकीदारों के साथ बैठक किया। चौकीदारों से उनका कर्यव्य पूछा तो सभी ने बेबाकी के साथ बताया कि गांव में किसी भी तरह की घटना का सूचना तत्काल देना ही चौकीदार का मुख्य कर्तव्य है। चौकीदारों ने एसपी से थाना परिसर में उनके लिए एक कमरे के आवास का निर्माण व वेतन वृद्धि की मांग भी किया है। निरीक्षण में सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा, राजकुमार राजभर, नन्दू गौतम, चंद्रशेखर पाण्डेय, सीमांत यादव, अजय गुप्ता, चंद्रभान मिश्रा, महेश कुमार आदि रहे।