तुलसीपुर : शिव महापुराण कथा के समापन पर आसपास गांव के सहयोग से विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
श्री झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर भगवतीगंज नगर बलरामपुर में शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर,बलरामपुर। भगवतीगंज नगर धर्मपुर मे झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का कथा चला श्री शिवमहापुराण कथा व रुद्राभिषेक कार्यक्रम का समापन हो गया कथा स्थल पर विशाल भंडारा कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने सब्जी-पूड़ी चावल दाल मीठा के साथ शिव महापुराण के समापन पर हुआ भंडारा इस अनुष्ठान में नगर व आसपास ग्राम सभा के अनेको नर-नारी प्रतिदिन श्री शिवमहापुराण कथा सुनने के कई हजारों की संख्या में आते रहे श्री शिवमहापुराण कथा के आयोजन से वातावरण भक्तिमय हो गया
कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय भीष्म पितामह महाराज से कथा सुनने को आस पास क्षेत्र से भी लोग पहुंचे शिवमहापुराण कथा के प्रत्येक पहलू को बड़े जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया कथा का समापन पर विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं भी खूब भीड़ रही लोगों ने बड़े ही अनुशासन में रहकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया इस बीच हर-हर महादेव के जयकारों से पंडाल गूंज उठा इस दौरान श्री झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर के महंत भोला बाबा, गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंन्द महाराज, महेश मिश्रा प्रधान, सुनील कुमार गुप्ता, गौरी शंकर यादव, प्रमोद चौधरी, डॉ आकाश गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर, सोनू मिश्रा अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, केदार जयसवाल, राजेश केसरवानी, प्रवीण गुप्ता, देवता महाराज, रेवती रमण त्रिपाठी, शशि भूषण प्रधान अशोक गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव एडवोकेट, लल्लन चौरसिया आलोक सिंह, मनोज गुप्ता अविनाश शुक्ला, विक्की महेश्वरी राकेश गुप्ता व कुसुम शुक्ला नीता तिवारी, विजय लक्ष्मी, मीरा सिंह गीता, सुधा त्रिपाठी, उर्मिला गुड़िया गुप्ता कंचन गुप्ता, किरन गुप्ता, मीना सोनकर, रिंकी गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में प्रभु की इच्छा तक लोगों ने प्रसाद पाए।