दूसरे के नाम पर अवैध रूप से चल रहा अलका डायग्नोस्टिक सेंटर हुआ सील
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | दूसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर और डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन, चोरी छिपे बगैर लाइसेंस के नर्सिंग होम ,मेडिकल स्टोर के साथ क्लिनिक लोग चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और जमकर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और जांच के नाम पर अधाधुंध पैसे कमा रहे हैं | ऐसा ही बहराइच शहर के स्टेशन रोड मोड़ पर अलका डायग्नोस्टिक सेंटर दूसरे के नाम पर चलाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर संभल निवासी युवक ने डीएम से शिकायत किया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम को मुख्य विकास अधिकारी और डिप्टी सीएमओ ने जांच किया। जांच करने के दौरान कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं मिले, कई खामियां पाए जाने पर डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार संभल जिले के सराय मोहल्ला निवासी डॉक्टर सागर उमर फैजान पुत्र कौसर अहमद सादिक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अलका डायग्नोस्टिक सेंटर के बारे में शिकायत की थी। उनका कहना है कि उनके नाम पर सेंटर का संचालन हो रहा है। डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर सोमवार शाम को मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्य और जिला सूचना अधिकारी की टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी किया। अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था, वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। सीडीओ ने बताया कि कुछ देर बाद डॉक्टर रश्मि वर्मा सेंटर पर पहुंची। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चिकित्सक के रूप में वाइस सेंटर पर कार्य करने के लिए पूर्व में आवेदन किया था जिसका अनुमोदन अभी प्राप्त नहीं हुआ, ऐसे में वह केंद्र पर कार्य नहीं कर रही हैं। पूर्व में अधिकृत चिकित्सक डॉक्टर सागर उमर फैजान के नाम पर अवैध रूप से केंद्र संचालन किया जा रहा था, जिस पर अधिकारियों ने अलका डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज कर दिया ।