बहराइच | चित्तौरा विकास खंड के एक गांव में मानक विहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया | चित्तौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत खलीलपुर (बेरिया) में जिला पंचायत निधि से खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा था जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि लगने वाली ईंटें पीले और दोयम दर्जे की हैं जो लगते ही उखड़ या टूट जाएगी | ग्रामीणों का आरोप है कि मना करने के बाद भी ठेकेदार नहीं माने; जिससे हम लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा | ग्रामीण सुशील खुशी राम, भूरे,लंबू, पुष्पा, कहना है कि इसमें खराब ईटो का प्रयोग किया जा रहा है ; जो कि लगते ही टूट या उखड़ जाएगी | जब इस प्रकरण में अवर अभियंता रबींद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया था और मौके पर जेई को भेजकर दिखावाया गया है | कार्य मानक विहीन हो रहा था; जिसे निकलवाकर फिर से शुरू कराने को कहा गया है | मानक विहीन कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close