उत्तर प्रदेशबहराइच
खाद एवं रसद विभाग कैसरगंज तहसील पर नारी संघ के तरफ से राशन कार्ड से वंचित परिवारों का नाम जोड़ने के लिए दिया गया ज्ञापन
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
- कैसरगंज | नारी संघ की तरफ से खाद्य एवं रसद विभाग कैसरगंज तहसील पर ज्ञापन देकर नारी संघ के परिवारों में राशन कार्ड से वंचित परिवारों का नाम जोड़ने की अपील की गई। पिछले एक साल से राशन कार्ड की साइट बंद होने के कारण न ही यूनिट जुड़ पा रहा था और न ही नया राशन कार्ड बन रहा था ; हाल ही में साइट चलने लगी है और नारी संघ ने अपने कार्यालय से वंचित परिवारों का आवेदन करवाना शुरू कर दिया है, किंतु रशद विभाग में अभी भी नया लक्ष्य ना निर्धारित हो पाने के कारण नाम जुड़ने में असमर्थ है। नारी संघ के अनेकों परिवार ऐसे हैं जो मजदूरी करके किसी तरह अपना घर चलाते हैं, उनका भरण पोषण भी मुश्किल से होता है, ऐसे में राशन उनका एक बड़ा सहारा होता है | नारी संघ का कहना है सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इसका निवारण करना चाहिए। मिली जानकारी अनुसार खाद्य एवं रसद विभाग के मौजूदा कार्यकर्ता नागेंद्र द्वारा ज्ञापन वा समस्त दस्तावेज जमा कर बताया गया कि लक्ष्य आते ही जल्द से जल्द सभी का यूनिट जोड़ दिया जायेगा। नारी संघ नेतृत्व करने वाली महिलाओं में सुशीला, आरती, इंद्रावती कार्यकर्ता अर्पिता, नमन, सोनी मौजूद रहीं ।