गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच। यूपी के बहराइच में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां जमीन के लालच में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करा दी | मिली जानकारी अनुसार जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट कोरियनपुरवा लौकिहा में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे घसीटे उम्र 60 को हमलावरों ने लाठी -डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल घसीटे को सीएचसी शिवपुर भेजा जहां इलाज के दौरान घसीटे की मौत हो गई | मृतक के पुत्र ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी मां मीना देवी अपने प्रेमी के घर रहकर मृतक से जमीन अपने नाम लिखवाने की लिए दबाव बना रही थी जिसे मेरे पिता द्वारा इंकार करने पर मां मीना देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता घसीटे की बीती रात हत्या कर दी।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button