जनशिकायतों के निस्तारण में बहराइच पुलिस को प्रदेश में मिला “प्रथम स्थान”
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा दिये गये आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में एंव आईजीआरएस के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज आम जनता से जुड़ी शिकायतों से सम्बन्धित कुल प्राप्त 3351 शिकायतों को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया, जिसके परिणामस्वरूप शासन द्वारा जारी माह नवम्बर, 2024 के मासिक मूल्यांकन में जनपद बहराइच पुलिस को कुल 115 अंक में से शत प्रतिशत 115 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया | साथ ही साथ जनपद के 22 थाने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार “प्रथम स्थान” हासिल किये, जिसपर पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जनपदीय आईजीआरएस शाखा में नियुक्त प्रभारी उ0नि0 दिग्विजय नाथ व समस्त पुलिस कर्मियों के साथ साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त थानों की सराहना की गयी ।