गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

लकड़ी काटने वाले लकड़कट्टों ने नए तरीके का किया ईजाद ; पेड़ों को पहले ऊपर से काटो फिर सूखा बताकर पेड़ पर चलवा दो आरा

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | सरकार हर साल वन महोत्सव मनाती है और हरियाली को सुरक्षित रखकर वातावरण को शुद्ध रखने में सहायता करती है ताकि लोगों का जीवन अनवरत चला रहे और सभी लोगों को शुद्ध प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती रहे ; लेकिन लकड़ी काटने वाले लकड़ कट्टे पैसा कमाने के लिए हर बार कुछ ना कुछ नया जुगाड़ करते हैं ताकि भरपूर पैसा मिल सके और यह सब वन विभाग की उदासीनता के द्वारा ही हो रहा है जिसमें सबसे पहले लकड़कट्टे पेड़ के ऊपर से नीचे की तरफ आने वाली सभी टहनियों को काट देते हैं और पेड़ को सूखा बताकर उस पर आरा चला देते हैं ; वहीं दूसरी तरफ सरकार की कोशिश है कि जनपद में हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण वृहद स्तर पर किया जाए ; जिससे भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और भरपूर ऑक्सीजन मिल सके ; लेकिन यह संभव पैसे हो पाएगा | जब बहराइच के जिले के फखरपुर क्षेत्र के गोदौरा गांव में हरे आम के पेड़ को काटने के लिए लकड़कट्टे बेहतरीन जुगाड़ लगाकर पेड़ों को नेस्तनाबूत करने पर तुले हुए हैं | इन लोगों को अपने आमदनी के आगे पर्यावरण और लोगों के जीवन से कोई मतलब नहीं है |

Related Articles

Back to top button