गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

नेपाल से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ने से घाघरा में अचानक आई बाढ़ ; नदी के उस पार खेती करने गए चहलवा गांव के लोग बाढ़ में फंस गए 

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | नेपाल के द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा बैराज पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से ज्यादा मात्रा में घाघरा बैराज के द्वारा नदी में पानी छोड़ दिया गया ; जिससे नदी के उस पार खेती करने गए चहलवा गांव के करीब 115 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए | जब इसकी सूचना तहसील प्रशासन को मिली तो तुरंत ही तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी | तुरंत ही जिला प्रशासन ने आसपास के थानों के थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी , एसएसबी, एनडीआरफ के कर्मियों को बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आदेश दिया| एसडीएम संजय कुमार व थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया | पूरी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और लोगों को लाने का क्रम भी सुबह तक चला जब तक पूरे आदमी उस तरफ़ से नदी के इस पार नहीं आ गए तब तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा | मालूम हो कि मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम चहलवा गांव के निवासियों का खेत घाघरा नदी के उस पार भी है जिससे यह लोग खेती करने के लिए आते जाते रहते हैं लेकिन जब यह इस पार से नदी पार करके उस तरफ खेत में गए तब पानी कम था और जब शाम को 6:00 बजे तो नेपाल के द्वारा पानी छोड़ दिए जाने से घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ गया जिससे जो लोग खेती करने के लिए नदी के उस पार गए थे ; सभी लोग बाढ़ के पानी में फंस गए | मौके का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला भी पहुंची और सभी को जल्द से जल्द बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए तत्परता दिखाई ; जिसका परिणाम यह हुआ कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जिला प्रशासन सफल हो गया | बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित उनके गांव बस के द्वारा पहुंचा दिया गया तथा गांव में मेडिकल टीम भी लोगों के द्वारा के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंच गई और सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम के द्वारा किया गया और अधिकारियों के द्वारा गांव वालों को लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया गया | सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील प्रशासन मोतीपुर के उप जिलाधिकारी,सिंचाई विभाग के अधिकारी गण चहलवा गांव में कैंप किए हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या गांव वालों को न होने पाए |

 

Related Articles

Back to top button