गोला : सपाईयों ने केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मनाया 51वां जन्म दिन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला। तहसील क्षेत्र के कौड़ीराम बड़हलगंज मार्ग पर स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार के दिन विधान सभा अध्यक्ष रामनिरंजन यादव के अगुआई में सपाईयों द्वारा पूरे हर्षाेल्लास के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 51 वां जन्म दिन मनाया गया।जन्म दिन के मौके पर सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले खुशियां मनाते हुये केक काटा तदोपरांत एक दूसरे को केक खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्म दिन की ढेर सारी मुबारकबाद देते हुये यह कामना की इनके मार्गदर्शन में पार्टी 2024 में लोकसभा की सफलता से अभिभूत होकर आगामी 2027 में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में भी सफलता का प्रतिमान स्थापित करें यही हम सभी की पार्टी और माननीय अखिलेश के लिये सच्ची मुबारकबाद होगी।जन्म दिन के मौके पर उपस्थित जनमानस ने पूरी श्रद्धा और बिश्वास के साथ यादगार स्वरूप एक पौधरोपण भी किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप यादव,जिला उपाध्यक्ष अजय कन्नौजिया ,जिला सचिव रविशंकर राय, नरसिंह राना, रामानंद साहनी,सुरेंद्र यादव,अफजल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी,महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष महिमा गौतम,राजेश पाण्डेय, राजेश यादव,मृत्युंजय पाण्डेय, अरविंद यादव,रामवचन यादव,वीरपाल कन्नौजिया,मोहम्मद मुस्लीम, अरुण राय, हरिशंकर पाण्डेय, सूर्यनाथ यादव सूरज,जयप्रकाश यादव,त्रिलोकी आदि ढेर सारे समाजवादी विचारधारा के लोग उपस्थित रहे।