उत्तर प्रदेशबहराइच
बहराइच : वाहनों का जाम बन रहा आम लोगों के लिए मुसीबत; प्रशासन दिख रहा मौन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
- पयागपुर | बहराइच गोंडा मार्ग पर स्थित बस स्टॉप पर छोटे बड़े वाहन के कारण लग रहे जाम के चलते राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुका है वहीं इसके जिम्मेदार विभाग के लोगों का इस तरफ अनदेखी करने से सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है | मिली जानकारी अनुसार पयागपुर बस स्टॉप राम जानकी चौराहा इकौना पयागपुर रोड तथा पयागपुर हुजूरपुर रोड पर फुटकर दुकानदार मुख्य मार्ग के किनारे दुकान लगा लेते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ई रिक्शा चालक तथा ऑटो रिक्शा चालक मुख्य रोड पर वाहन खड़ा कर सवारी का इंतजार करते हैं ; जिसके चलते राहगीर व आने जाने वाले छोटे-बड़े वाहन स्वामियों को जाम में फंसना पड़ रहा है | चौराहे पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी केवल समय बिता रहे हैं जबकि इस मार्ग पर लॉन्ग रूट वाहन के साथ छोटे अन्य वाहन आते जाते रहते हैं जिसके कारण बस स्टॉप के मुख्य चौराहे पर जाम के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है | इस तरफ न स्थानीय प्रशासन देख रहा और ना यातायात विभाग ; जिसका खामियाजा मार्ग पर चलने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है | मार्ग पर जाम लगाकर खड़े होने वाले ई रिक्शा ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड न होने के कारण फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण करने के साथ साथ दिनों दिन जाम की समस्या से कस्बा घिरता जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की तरफ से यह निर्देश जारी है कि मार्ग पर जाम लगाकर खड़े होने वाले वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की जाए | परंतु मुख्यमंत्री के आदेश का पयागपुर , पैतौरा, खुटेहना आदि चौराहे पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं देखा जा रहा है |