गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विधायक ने ग्रामीण मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत मधवापुर में विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा स्वीकृत कुल 4 करोड़ 94 लाख 30 हजार रुपये से होने वाले ग्रामीण मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का शनिवार को विधिवत पूजा अर्चनाकर ईंट रखकर शिलान्यास/भूमिपूजन किया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला में यह निर्माण, विधानसभा क्षेत्र व जनपद के युवाओं व खेल प्रेमियों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री मोदी का खेल-कूद को लेकर खेलो इंडिया और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के भी खेल-कूद और प्रतिभा प्रोत्साहन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा स्टेडियम निर्माण बन जाने पर विधानसभा शोहरतगढ़ एवं जनपद सिद्धार्थनगर के युवा शक्तिओं को यहां खेलने के दौरान राज्य, देश और विदेश स्तर पर अवसर मिलेगा। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी सिद्धार्थनगर राम प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर उ0प्र0, प्रोजेक्ट कारपोरेशन व अधिशासी अभियन्ता स्टेडियम के चौथी लाल, शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ के प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, रामदास मौर्य, प्रदीप कमलापुरी, हरिराम निषाद, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, विवेक गुप्ता, दुर्गेश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, रत्नेश सोनी, मनोज सोनी, दुर्गा त्रिपाठी, विष्णु सिंह, अजय वरुण सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Back to top button