गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

मधवलिया:विधायक ने पंचायत भवन की रखी आधारशिला, किया भूमि पूजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
मधवलिया। विकास खंड मोतीचक के ग्राम सभा मधवलिया में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने पंचायत भवन के नव निर्माण हेतु विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा के अन्दर जो भी विकास हो रहा है वह आप जनता जनार्दन की देन है आपने केन्द्र मे मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार बनायी है जिससे हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है। जिसके क्रम में मधवलिया से मछरगावा सड़क का नव निर्माण कार्य लगभग 25 लाख की लागत से अक्टूबर से पिच निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है गांव के सभी जर्जर पोल व तार बदलने जा रहा है। विधायक ने गांव में भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं जनता की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश प्रसाद, सुशील पाण्डेय, कुलदीप टाइगर, सुरेन्द्र सिंह, जय सिंह, हरिन्द्र राव, रजनीश बर्नवाल, संजय मद्धेशिया, मुंशी सिंह, अरूण पाण्डेय, आनन्द वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button