उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
तुलसीपुर : श्याम बाबा की शोभायात्रा फाल्गुन महोत्स्व के रूप में निकली गई
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर,बलरामपुर। श्याम कुटुंब परिवार तुलसीपुर के तत्वाधान में फागुन महोत्सव श्याम शोभा यात्रा स्थानीय गायत्री मंदिर से देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर के पूजन के बाद धूमधाम से निकाली गई।
शोभा यात्रा गायत्री मंदिर से चलकर नई बाजार होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची बीच में जहां श्याम के गीत गाए जा रहे थे वही होली का माहौल भी देखने को मिला एक दूसरे को अबीर गुलाल से सराबोर करते हुए सैकड़ों की संख्या में हाथ में श्याम निशान झंडा लिए हुए अधिकतर महिलाएं व बच्चे भी दिखे। श्याम के नौवें जयंती पर गायत्री मंदिर से सटे परिसर में अमृतसर से आए हुए तेजी ब्रदर्स के भजन कृष्णा एंड कंपनी के परिसर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।