गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुर

प्राचीन शिवगढ़ धाम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बलरामपुर/पचपेड़वा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन शिवगढ़ धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लगा रहा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने एक सप्ताह से पूर्व साफ सफाई रंगाई पुताई चूना छिड़काव सहित श्रद्धालुओं को पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी। जलाभिषेक से लेकर रात्रि पहर तक स्ट्रीट लाइट का प्रबंध रहा।थाना प्रभारी पचपेड़वा इंस्पेक्टर सतेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ सुबह 5 बजे से ही मंदिर पहुंच गए,श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना होने पाए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था स्वयं देखते रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने स्वयं परिजनों के साथ प्राचीन शिवगढ़ धाम मंदिर मैं भोलेनाथ के दरबार पहुंचकर जलाभिषेक कर नगर वासियों के खुशहाली की कामना बाबा भोले नाथ से शिवगढ़ धाम में किया। सुरक्षा एवं अन्य संसाधनों का जायजा भी लिया। नगर पंचायत कर्मियों को परिसर में मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया। मंदिर के साफ सफाई एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था में नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक सप्ताह पूर्व से ही बैठक तैयारी करके व्यवस्था करने का निर्देश भी दे रखा था। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संतोष भगत वरिष्ठ भाजपा नेता रामशरण गुप्ता, बाबूलाल कौशल, हनुमान गिरि बाबा संतोष मोदनवाल, रमन चंदेल सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के सुरक्षा व्यवस्था एवं संसाधनों की उपलब्धता की सराहना किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!