उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : मिलक पुलिस ने एक सट्टाबाज अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। थाना मिलक पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त नाजिल पुत्र शफीक उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम भैसोङी थाना मिलक जिला रामपुर को मय 680 रुपये मय पर्चा सट्टा, पर्ची, गत्ता, कलम के साथ थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम बेहटा रोड पर मन्डी समिती के अन्दर टिन सैड के नीचे से दिनांक 22/05/2024 समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 208/2024 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।