बस्ती : चरक जयन्ती सप्ताह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। चरक जयन्ती सप्ताह के उपलक्ष्य में विश्व आयुर्वेद परिषद शाखा-बस्ती के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय-पोखरा, बस्ती में संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान् धन्वतरि के पूजन के पश्चात् प्रारम्भ किया गया जिसमें डॉ अरविन्द कुमार,डॉ प्रदीप पाल एवं डॉ सौरभ ने महर्षि चरक संहिता का उल्लेख करते हुये आयुर्वेदिक औषधियां स्थानीय वृक्ष जैसे नीम, वेल, अर्जुन अशोक, पाकड़,पारिजात, गुड़माड़, एरण्ड, वासा, एवं छोटे पौधे जैसे तुलसी, एलोवेरा, स्नूही, पाषाणभेद,अपराजिता, सुदर्शन, गिलोय,सहदेवी, कनेर चमेली, आदि के औषधीय गुणों के बारे में रोगानुसार उपयोग करने पर प्रकाश डाला गया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में आये हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, ठ.च्. शुगर,हीमोग्लोबिन की जाँच कर औषधि वितरित की गईं।जिसमें ५० लोग लाभान्वित हुये। कार्यक्रम में विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डा० वी के श्रीवास्तव ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी एवं विश्व आयुर्वेद परिषद की महिला अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष चरक जयंती पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है।कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी-डा० रमाकान्त द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम मे फार्मासिस्ट विनोद कुमार पाण्डे,भृत्य नेवूलाल,योग प्रशिक्षक आदित्य पाण्डेय, श्रीराम नयन राम बुझारद, राम समुझ, हरि राम, सोहबता, दुलारी, सावित्री आदि उपस्थित रहे।