सिद्धार्थनगर : मिट्टी खनन कारोबारियों की मनबढई इस कदर कि सरकारी सम्पत्ति को पहुंचा रहे क्षति
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। जिले के ब्लाक बर्डपुर के बरगदी चौराहे से बजहां जाने वाले मार्ग पर बरगदी बरगदवा के बीच मोड़ पर ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी ढोने वालों ने पीडब्ल्यूडी सड़क उखाड़ दी।मिट्टी खनन कारोबारियों ने सड़क पर ओवरलोड मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली के आवागमन से सड़क मोड़ के पास लगभग आधी टूट गयीं है, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ेगा। मिट्टी कारोबारियो के बेखौफ खनन से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना परमिट मिट्टी माफिया अवैध खनन करते हैं और ट्रैक्टर चलाने वालों की जांच कर ली जायें तो शायद किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो।
बिना किसी भय के खनन करने वाले गाड़ियों को रोड पर तेजी से दौड़ते हैं और दिन रात खनन करते हैं। जिसको लेकर खनन विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। मिट्टी खनन कारोबारी ने लाखों के लागत से बनी सड़क का नुकसान किया है। वही गांव के कुछ ग्रामीणों ने सरकारी धन की क्षति को लेकर शासन प्रशासन से सड़क तोड़ने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए सड़क को ठीक कराने की भी मांग की है।