सिद्धार्थनगर : ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की दशा बदहाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका,सिद्धार्थनगर। 132 सब स्टेशन उसका बाजार से पिछले कई सप्ताह से ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की दशा काफी बदहाल है। हल्की बरसात अथवा हवा बहने पर पूरी रात बिजली कट जा रही है। तेज धूप, उमस एवम गर्मी के इस दौर में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार शाम को हल्की बरसात होने के बाद पूरी रात बिजली गायब रही। उसका बाजार फीडर से क्षेत्र के अजिगरा, ताल बगहिया, नौखनिया, कर्मा, लक्षनपुर, केक्टलिया, सुगही, कोल्हुआ, ऊंटापार, ऊटिया, खैरा, सरौली, बहेरवा, लोहरपुरवा, बिंदेसरपुर आदि दर्जनों गांव की आपूर्ति मौसम की जरा सा प्रतिकूलता में लम्बे समय तक गायब हो जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिक प्रेम नारायन दूबे, हरिशंकर दूबे, चंद्रप्रकाश दूबे, सुभाष यादव, मंटू पाण्डेय, नरसिंह पाण्डेय आदि लोगो ने बिजली की दशा में सुधार करने की मांग किया है।